प्रयागराज महाकुंभ में भीलवाड़ा के रामधाम से जाएगी अन्न सामग्री
भीलवाड़ा । प्रयागराज महाकुंभ में भीलवाड़ा के रामधाम से भक्तों के सहयोग से बड़ी मात्रा में अन्न सामग्री भेजी जाएगी। श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृन्दावन की ओर से प्रयागराज महाकुम्भ में शिविर लगाया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रीय लोगों से सहयोग का आग्रह किया गया था। इस पर भीलवाड़ावासियों ने संतों, ब्राह्मणों, भक्तों एवं तीर्थयात्रियों के लिए धन व खाद्य सामग्री एकत्रित की है जिसे रामधाम ट्रस्ट के माध्यम से प्रयागराज शिविर में भेजा जा रहा है । गुरुवार को सुबह 11 बजे ट्रक से सामग्री कुंभ में भेजी जाएगी। 44 दिन भोजन की कच्ची सामग्री के दर्शन इससे पहले किए जा सकते हैं। धन संग्रह में सुरेश गोयल, अभिषेक अग्रवाल, राकेश सिंहल, सुभाष बिड़ला, सुशील शुक्ला, गोपाल अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे है।