भीलवाड़ा में बदला मौसम: फिर सर्दी का एहसास रात में हल्की बूंदाबांदी
भीलवाड़ा (हलचल): सोमवार को भीलवाड़ा का मौसम पलटा और दिन में धूप छांव की स्थिति बनी रही जबकि देर रात बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो रह रह कर जारी था ।
पिछले कुछ दिनों से जहां गर्मी का एहसास होने लगा था वहीं सोमवार सुबह फिर से ठंड का एहसास होने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दिन में भी धूप छांव की स्थिति बनी रही जबकि रात होने के बाद रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया दिन में भी कहीं कहीं हलके छींटे गिर।
प्रदेश मे कई जगह बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिलों में बारिश की संभावना है। मंगलवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।
इधर, सोमवार को संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर में सबसे कम रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
सुबह गर्मी और शाम को बूदांबांदी से बदला मौसम
राजधानी जयपुर के मौसम में सोमवार को बदलाव देखने को मिला। सुबह मौसम सामान्य रहने से धूप खिली और गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों के गर्म कपड़े भी उतार दिए।
लेकिन शाम को अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे शाम को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में राजधानी का मौसम सामान्य रहेगा।