भीलवाड़ा -
सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा द्वारा आज सेन जयन्ति महोत्सव मनाने के लिए आमसभा मिटिंग मुखर्जी पाक में आयोजित हुई।
अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि मिटिंग की अध्यक्षता संस्था संस्थापक सचिव भैरूलाल महेन्द्रगढ की अध्यक्षता में हुई। संस्था के संस्थापक लादूलाल सेन ने अपने विचार रखें। मिटिंग में आने वाली सेन जयन्ती के कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए समस्त सेन समाज के सभी लोगो के विचार एवं सुझाव पर अमल कर सेन जयन्ति को भव्य एवं विशाल मनाने पर सर्वसम्मति से संयोजक राजेश सेन ने कमेटी का गठन किया