कांग्रेस ने केंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

By :  prem kumar
Update: 2025-04-25 15:17 GMT
कांग्रेस ने केंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना में दिवंगत हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व शोक संतप्त परिजनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पीसीसी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अक्षय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष जिला कॉंग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल क्लब के सामने गांधी सर्किल से सूचना केन्द्र चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च में कांग्रेसजन पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। सूचना केन्द्र चौराहे पर पहुंचकर कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि केंडल मार्च मे नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ,पूर्व सभापति मधु जाजू ,मंजू पोखरणा , याकूब मोहम्मद , कैलाश सेन ,रामलाल गाडरी , महेश सोनी , मनोज पालीवाल , सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , जी पी खटीक , अर्चना दुबे ,राजेन्द्र जैन ,मोहम्मद हारून रंगरेज , सुनील दत्त शर्मा , शाबिर , मुकेश घुसर ,आशीष राजस्थला , मुस्ताक अली मंसूरी , मुकेश खोईवाल , सुरेश बंब , शहाबुद्दीन शेख , शिव राज सुराणा , इरशाद अंसारी , गोपाल बांगड़ ,   भैरूलाल बैरवा ,कलीम काजी , लाजपत आचार्य , खेमराज पनवा , लक्ष्मण कीर , दिनेश बैरवा , ममता शर्मा , शांतिलाल धोलपूरिया , रवि कोली , संदीप टेलर , प्रकाश शर्मा , करिश्मा धोलपूरिया सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।          

Similar News