जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

By :  vijay
Update: 2025-05-13 10:53 GMT
जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,  । जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिला कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की बिंदुवार बारीकी से समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी विभाग को शेष एफएचटीसी कनेक्शन जल्द करने, श्रम विभाग के अधिकारियों को लेबर कार्ड व निर्माण श्रमिक से जुड़े लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण को कहा।

 संधू ने आगामी अभियान ' हरियालो राजस्थान' की तैयारी शुरू करने व विश्व पर्यावरण दिवस तक समस्त कार्यालय में प्लास्टिक फ्री कार्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया ।

उन्होंने ई-फाईल व ई-डाक फाइलों के निस्तारण के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन सहित चिकित्सा, शिक्षा व अन्य प्रमुख विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास के ओएसडी  चिमनलाल मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News