भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामपाल शर्मा तथा उनके परिजनों को धमकियां मिलने के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रिपोर्ट उनके रिश्तेदारों की ओर से दर्ज कराई गई थी।
सदर थाना पुलिस के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती मंजू शर्मा पत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी आर सी व्यास कॉलोनी सुभाष नगर ने शिकायत दी कि ग्राम अगरपुरा मांडलगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित उनकी आवासीय भूमि पर चारदीवारी और गेट बना हुआ है, जिस पर ताला लगा था। आरोप है कि 22 अक्टूबर 2025 को गांव के कुछ लोगों ने जबरन ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, सामान और सीमेंट के कट्टे इधर उधर कर दिए और अवैध कब्जे की नीयत से नया ताला लगा दिया।
प्रार्थिया के अनुसार उनके कर्मचारी पवन कुमार जैन और ठेकेदार ने जानकारी दी कि इस घटना में जगदीश जाट, छोटू जाट सहित अन्य लोग शामिल थे। शिकायत में यह भी बताया गया कि इन लोगों ने पूर्व में उनके पति जगदीश प्रसाद शर्मा और देवर पूर्व न्यास अध्यक्ष रामपाल शर्मा को धमकियां दी थीं।
आरोप है कि 7 दिसंबर 2025 की रात को आरोपियों ने दोबारा जमीन में प्रवेश कर तोड़फोड़ की, कब्जे का प्रयास किया और परिचितों के माध्यम से 50 लाख रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर पिस्टल से जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 324 उपधारा 2 और 329 उपधारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जगदीश पुत्र उदयलाल जाट उम्र 30 वर्ष और बंशी लाल पुत्र बक्षु सुथार उम्र 52 वर्ष, दोनों निवासी अगरपुरा, को बीएनएसएस की धारा 126 और 170 के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चुण्डावत को सौंपी गई है।
