बिशनिया दुग्ध उत्पादक समिति पर116 दुग्ध दाताओं को दर अंतर राशि वितरित

By :  vijay
Update: 2024-10-27 07:14 GMT

पारोली। भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 50 पैसे प्रति लीटर बोनस वितरण योजना तथा स्थानीय दुग्ध समिति की और से 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिशनिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर कुल 1 लाख 78 हजार रुपए की दर अंतर राशि 116 दूग्ध दाताओं को वितरत की गई।

समारोह में भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक विमल कुमार पाठक , प्रबंधक रविशंकर शर्मा, डेयरी डायरेक्टर नानूराम चाड़ा , समिति अध्यक्ष एवं डायरेक्टर केदार शर्मा मौजूद थे।

क्षेत्रीय अधिकारी सांवरमल जाट ने डेयरी एवं पशुपालन संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर कोटडी प्रधान करण सिंह, जहाजपुर प्रधान पति किशोर शर्मा, प्रभारी कन्हैयालाल जाट, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, और भेरुलाल टांक ने डेयरी के भवन और चारा गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया।

समारोह में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे दुग्ध दाताओं को मौजूदा अतिथियों के हाथों नकद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह में समिति के अध्यक्ष एवं

डायरेक्टर केदार शर्मा ने समिति सदस्यों एवं दुग्ध दाताओं को समिति से जुड़कर अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

डेयरी सुपरवाइजर नंद भंवर सिंह, डेयरी सचिव जगदीश शर्मा, सहित दुग्धदाता और सदस्य मौजूद थे।

Similar News