मोबाईल पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ: पशुपालक अब घर पर ही हेल्पलाइन न.1962 पर फोन कर बीमार पशु का ईलाज करवा सकेगें

Update: 2024-10-09 08:08 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) पशुपालको को अब अपने पशुओं के इलाज के लिए अब बार-बार पशु चिकित्सालयों के बार -बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस योजना के तहत 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सुविधा घर बैठे ही ली जा सकती है। टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1962 का शुभारंभ पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के द्वारा किया गया । इसी क्रम मे भीलवाड़ा जिले मे अब सुविधा शुरू हो गई है।

पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डा.अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से भीलवाड़ा जिले में कुल 23 मोबाइल वेटनरी यूनिट 1962 का संचालन हो रहा है। जिसका आज से टोल फ्री हेल्पलाइन न.1962 की सेवा शुरू हो गई है। इस युनिट के माध्यम पशुपालक अब घर पर ही हेल्पलाइन न.1962 पर काल सेंटर पर फोन कर बीमार पशु की चिकित्सा हेतु ईलाज करवा सकेगें।

सयुंक्त निदेशक सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा में 23 वाहन स्वीकृति है और अब तक 7537 शिविरों के माध्यम से 268528 पशुओं का ईलाज किया ज चुका है। मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी सेवाएं देगी।

आज शुभारंभ के अवसर पर पशुपालन विभाग सयुंक्त निदेशक डा.अरूणकुमार सिंह, वरिष्ठ पशुचिकित्सक डा.विजय कुमार गंगणे, डा.महेश कास्ट,डा.मंतशा परवीन,डा.आशिष कुमार शर्मा, डा.ओमवती महावर पशुधन सहायक मुकेश प्रजापत सहित मोबाइल वेन चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा ।

Similar News