शहीद दिवस पर 221 ने किया रक्तदान शिविर

Update: 2025-03-23 18:13 GMT


भीलवाड़ा - डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा के तत्वावधान में शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत कला केंद्र में रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ ! 

रक्तदान शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक अशोक  कोठारी प्रदेश महासचिव जी एल वर्मा, प्रधान नीरज  गुर्जर,NSUI किशन चौधरी,  ने कार्यक्रम में पहुंच कर रक्तदान करने पहुंचे युवाओ को प्रोत्साहित किया  !

कार्यक्रम का शुभारंभ शाहपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने देश के वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर देश के वीरों के बलिदान को याद कर करते हुए शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी !

सोसायटी जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया ने बताया कि देश सेवा के लिए समर्पित होने की असीम प्रेरणा लेकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  रक्तदान शिविर आयोजित हुआ ! जिसमें महात्मागांधी ओर अरिहंत चिकित्सालय ने रक्त संग्रहण किया और शिविर में 221यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ ! साथ ही रक्तवीरो को प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया !

रक्तदान शिविर में भीलवाड़ा सोसाइटी जिला महासचिव बालू लाल मेघवंशी कोषाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य भैरू लाल सालवी महासभा जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल , अम्बेडकर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रामेश्वर मेघवंशी, दयाराम दिव्य, भंवर  मेघवंशी,   आदि सोसायटी के सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया !

Similar News