एक शाम भीत के बालाजी के नाम, भजन संध्या 27 को

Update: 2024-04-26 15:42 GMT

  भीलवाड़ा। जन-जन की आस्था के केंद्र माता अंजनी के लाडले वीर हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के तहत श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा भीत के बालाजी मंगला चौक में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नवयुवक मंडल के प्रदाधिकारीयो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत शनिवार 27 अप्रेल शाम 7.00 बजे से बालाजी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन गायक प्रेम शंकर जाट चांवडिया व सुधीर पारीक प्रस्तुति देगें। आयोजन की इसी कड़ी में 28 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.15 बजे बालाजी महाराज की महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

Similar News

सवाईपुर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई, उपभोक्ता परेशान सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना के तहत उच्च जलाशय तक जलापूर्ति की जाती है । उच्च जलाशय से उपभोक्ताओं तक जलापूर्ति ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने से जगह-जगह पाइप क्षति ग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से अधिक समय से गड़बड़ाई हुई है । भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही जानकारी अनुसार जगह जगह वॉल लगाने से पूर्व डाली गई, पाइप पानी के वेग को झेल नहीं पा रही है, जिससे भी पाइप लाइन टूटने का अंदेशा है ।।