“मांडलगढ़ में 400 टन बजरी जब्त, नदी में खुर्द-बुर्द की गई“

By :  vijay
Update: 2024-11-22 13:44 GMT

भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन बड़ी कार्रवाई की गई है।अभियान के दौरान एक डंपर मय गिट्टी और 2 टेक्टर ट्रोली मय बजरी जब्त की गई हैं। इसके अलावा, मंगरोप क्षेत्र में खनिज बजरी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर दो टैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर मंगरोप थाने में खड़े कराये गये हैं।

परिवहन विभाग द्वारा एक डंपर को गिट्टी को अवैध परिवहन करने पर डिटेन किया गया जिसे खान विभाग द्वारा जब्त सरकार कर 1.07 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है।ग्राम माली खेड़ा तहसील मांडलगढ़ में नदी पेटे में अलग-अलग ढेरियों में पाये गये लगभग 400 टन खनिज बजरी को नदी में खुर्द-बुर्द किया गया है।

अभियान में अब तक परिवहन विभाग सहित कुल 58 प्रकरण दर्ज किये गये हैं तथा 15 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं तथा 5 बड़ी मशीनें, चार डंपर एवं 27 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं।

खान विभाग की ओर से ओपी काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई सतर्कता भीलवाड़ा के द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। खनि अभियन्ता भीलवाड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और अवैध खनन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में खनिज संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News