भुंजरकला में पावर फॉल्ट, भीलवाड़ा में चंबल का पानी बंद

Update: 2024-10-09 09:03 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर व आस पास के गांवों में प्यास बुझाने के सबसे अहम प्रोजे€क्ट चंबल के भुंजरकला में पंपिंग स्टेशन पर पावर फॉल्ट आ गया। बीस दिन में ऐसा चार बार हो चुका। नतीजा-भुंजरकलां से चंबल का पानी भीलवाड़ा आना बंद हो गया। जलदाय विभाग ने शहर में पेयजल आपूर्ति से हाथ खड़े कर दिए। जलदाय विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे से भुंजरकला में पाँवर ट्रिपिंग एवं सीटीपीटी प्रॉŽलम आ गई, जिससे चंबल परियोजना का पानी बन्द हो गया है। इसे सुधारने के बाद पानी आना शुरू हुआ, जो आज सुबह भीलवाड़ा पहुंचा। अब शहर की टंकियों को भरा जा रहा है। इस कारण आज शहर में पुराना आजाद नगर, आजाद नगर,जाटों का खेड़ा में सप्लाई नहीं हो सकी। लोग सुबह 7:30 बजे से ही पानी आने का इंतजार करते रहे। बार- बार जाकर नल देखते। बाद में पता चला कि जलदाय विभाग आज सप्लाई नहीं करेगा। 

Similar News