बजरी दोहन के मिलीभगती के खेल पर पूरी तरह से लगे लगाम - विधायक भडाणा

Update: 2024-10-18 09:39 GMT

भीलवाड़ा । बजरी माफियाओं के खिलाफ विधायक उदयलाल भडाणा ने कड़ी कार्रवाई कर बजरी के खेल पर रोक लगाने की मांग की है।

मांडल क्षेत्र में पुलिस और अन्य विभागों की मिलीभगती से कोठारी नदी से बजरी दोहन के खेल पर नाराजगी जताते हुए उदयलाल भडाणा ने हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि बजरी दोहन करने वाला चाहे कोई भी व्यक्ति हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और बजरी दोहन के खेल को पूरी तरह से बन्द कर देना चाहिए ।

मांडल विधानसभा क्षेत्र से कोठारी नदी का प्रवाह है और इस नदी से मांडल, अमरगढ़, पीथास, घोड़ास, बागोर के साथ ही ऊपरी क्षेत्र में बजरी का बड़ी मात्रा में दोहन हो रहा है। अवैध रूप से दोहन किये जाने से सरकार को तो राजस्व का चूना लग ही रहा है, आम लोगों से भी पुलिस के नाम पर अधिक वसूली की जा रही है। लेकिन जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए है। 

Similar News