मेजा बांध से नहर से पानी वितरण नवंबर के पहले पखवाड़े में संभव

Update: 2024-10-28 11:17 GMT

मांडल (सोनिया)। मेजा बांध से सिंचाई के पानी के लिए नहर खोलने को लेकर आज मांडल तालाब की पाल पर बैठक हुई इसमें तय किया गया है कि जीरो लेवल तक पानी पहुंचाया जाएगा।  नहरें में पानी खोलने से पहले जहां-जहां सफाई की आवश्यकता है वहां सफाई करवाई जाएगी। माना जा रहा है कि नहर नवंबर माह के पहले पखवाड़े में खोली जाएगी। इस लेकर 4 नवंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हो सकती है।

आज हुई बैठक में तय किया गया कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे और इस बार पानी का खराबा रोकने के लिए तीसरी नजर भी रहेगी।

बैठक में पानी वितरण के अलावा काली मिट्टी के अवैध दोहन की भी चर्चा हुई है वही मत्स्य ठेकेदार की आपत्ति पर भी कहा सुनी हुई इसके बाद ठेकेदार बैठक छोड़कर वहां से रवाना हो गया। अब किसानों की नजर नवंबर माह के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक पर लगी है।

Similar News