कलश यात्रा के साथ नवदिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-11-06 10:54 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)!  शहर में बुधुवार को श्रीराम कथा के लिए आयोजित की गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तालाब की पाल स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का का शुभारंभ भी हो गया। श्री नरसिंह मंदिर महाराज श्री राम सागर दास , नीमड़ी वाले सगस जी सेवक धनराज शर्मा, किन्नौर कैलाश, श्री आशीष आनंद महाराज एवं मंडपीय सांवरिया जी के नेतृत्व में कलश यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर से कस्बे की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल चांद वाटिका पर पहुंची। 14 नवंबर तक हर रोज दोपहर 12 बजे से शाम 4बजे तक श्री आनंद महाराज श्रीराम से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे। कलश यात्रा के दौरान लाल साड़ी पहने हुए महिला श्रद्धालुओं ने जहां नारियल व फूल मालाओं से सुसज्जित कलश सिर पर धारण किए हुए थे, वहीं श्रीराम के ध्वज थामे हुए पुरुष व बच्चे जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कथा के पहले दिन भगवान श्री राम के महत्व पर प्रकाश डाला। कलश यात्रा के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम सोनी, कैलाश छिपा सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे युवा साथी मौजूद रहेl

Similar News