बाल विवाह निषेध अभियान-विद्यार्थियों के साथ निकाली जागरुकता रैली

By :  prem kumar
Update: 2024-11-11 07:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर केनिर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) अजय शर्मा के निर्देशन में बाल विवाह निषेध अभियान के तहत सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी के विद्यार्थियों के साथ विधिक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल भार्गव और एसबीआई बैंक चीफ मैनजर के्रडिट एवं एनपीए मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली शहर के मुख्य मार्ग सूचना केन्द्र, सिटी मॉल, सिटी कोतवाली से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बाल विवाह रोकथाम, सामाजिक कुरीतियों के साथ आगामी 18 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन को जानकारी दी गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल भार्गव ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरुति है । इसे जड़ से मिटाने के लिए शिक्षित हो, आमजन अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये ताकि उनका धन व समय दोनों की बचत हो सके। एसबीआई बैंक चीफ मैनजर के्रडिट एवं एनपीए मनीष कुमार ने आमजन से अपील की है कि राजीनामें के माध्यम से अपने प्रकरण को निस्तारित/सुलझाने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें । बातचीत एवं समझाइश के लिए विभाग के अधिकारी छूट की एक बहुत अच्छी एवं आकर्षक स्कीम लेकर सम्पूर्ण रेकार्ड के साथ उपस्थित रहेगें । इसी के साथ विद्यालय की प्राचार्या उषा शर्मा ने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत किया और रैली के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Similar News