बढने लगी ठंड, रात में अलावा का सहारा ले रहे है लोग

Update: 2024-11-15 10:02 GMT

भीलवाड़ा । कार्तिक माह का महीना आज से समाप्त होने जा रहा है। वहीं रात्रि में ठिठुरन भी बढने लगी है। सुबह सुबह लोग गर्म कपड़ों में लिपटे देखेे जा सकते है । तापमान के गिरते दिन भी अब पंखे लगभग बन्द होने लगे है और लोगों ने रात में ठंड का अहसास होने से कम्बल ओढना शुरू कर दिया है। अल सुबह भरी ठंड से बचने के लिए खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं।

बस स्टैण्ड व अस्पताल में रात के समय खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों के लिए ठिठुरन भरी ठंड किसी मुसीबत से कम नहीं होती। यही वजह है कि ठंड से बचने के लिए वे अलाव का सहारा भी लेने लगे हैं। हालांकि नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था ऐसे स्थानों में नहीं बनाई गई है जिसके चलते खुले आसमान के नीचे रहने वाले स्थानीय लोग कागज, कचरा तथा अपने जुगाड़ से लकड़ी एकत्रित करके अलाव जलाने के साथ ही ठंड से बचने का जुगाड़ कर रहे हैं।

Similar News