पुर के निकट हादसा: आगे चल रहे ट्रक से डंपर टकराया चालक की मौत
भीलवाड़ा।पुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा पुलिया के निकट देर रात हाइवे पर एक ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे तेज गति से आ रहा डंपर ट्रक से टकरा गया।हादसे में डंपर ड्राइवर की मौत हो गई।पुर थाने के हेड कांस्टेबल पीरू लाल ने बताया कि महेंद्र नाथ पिता नंदा नाथ (35) निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा बीती रात को डंपर लेकर अपने गांव रूपहली जा रहा था, इसी दौरान लक्ष्मीपुरा पुलिया के समीप देर रात को आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से डंपर ट्रक से टकरा गया।हादसे में महेंद्र कैबिन में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल ड्राइवर को पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत से केबिन से बाहर निकाल इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया ,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।