राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न
भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन श्रीमती कमला देवी बुधिया उच्च माध्यमिक जयपुर में सम्पन्न हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष समर्थ कुमावत ने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन सत्र 17 जनवरी 2025 को आयोजित हुआ जिसमें विभिन जिलों के शिक्षकों ने भाग लिया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष बिहारी लाल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राजकीय विद्यालयों में विभिन्न विषयाध्यापकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है सरकार को छात्रों के अनुपात में रिक्त पदों को भरा जाये तथा स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता अपनाकर लागू किया जाए
कम नामांकन वाले विद्यालयों को सरकार द्वारा बंद कर छात्रों को अन्य विद्यालयों में भेजने के बजाय नामांकन कम होने के कारणों का पता लगा कर समाधान ढूंढा जाये जिससे नामांकन में वृद्धि हो सके
संघ के प्रान्तीय महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि RVRES 2010 के तहत समायोजित कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणों के निस्तारण एवं आर्थिक मुद्दों का शीघ्र ही निस्तारण करवाया जायेगा
मुख्य अतिथि शिक्षाविद रतन सिंह यादव ने बताया कि अनुदानित विद्यार्थियों से राजकीय सेवा में समायोजित शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचार करते हुए शिक्षा जगत में एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी पहचान कायम की है। विशिष्ट अतिथि ममता मेहरा ने वर्तमान नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया। संघ का समापन सत्र आज 18 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुआ। शिक्षकों की लम्बित विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र तैयार कर अतिशीघ्र संघ का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा ।