सीडियास पंचायत मुख्यालय पर 59.83% मतदान

Update: 2024-04-26 15:50 GMT

भगवानपुरा   (कैलाश शर्मा ) लोकतंत्र के इस महापर्व को सभी ने बखूबी निभाते हुए अपने मत का उपयोग किया जिसमे मांडल ब्लॉक केसीडियास पंचायत मुख्यालय पर 59.83% मतदान हुआ l प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडल ब्लॉक के सिड़ियास पंचयात मुख्यालय पर शुक्रवार को मतदान दिवस पर गांव में एक गमगीन माहौल हो जाने के बाद भी उनके परिजनों ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए गांव के बड़े बुजुर्गों एवं प्रबुद्ध जनों की सलाह पर मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का प्रयोग किया l ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आदर्श बूथ बनाया गया जहां पर आकर शुक्रवार को एक पिता अपने पुत्र की असमिक मृत्यु होने पर भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझते हुए अपने मत का उपयोग किया वहीं उनके पुत्र एवं मृत युवक के बड़े भाई सत्यनारायण ने भी राष्ट्र हित को सर्वोपरि समझते हुए अपनें मत का उपयोग किया जिसकी सभी प्रबुद्ध जनों ने प्रशंसा की इस मतदान केंद्र पर प्रथम बार मतदाता बने युवक एवं युवतियों ने भी अपार उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया जिन्हें बीएलओ,पीठासीन अधिकारी व उपस्थित पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया l साथ ही पंचायत मुख्यालय के हरिपुरा, गणेशपुरा,लक्ष्मीपुरा बूथों पर भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ

Similar News

सवाईपुर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई, उपभोक्ता परेशान सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना के तहत उच्च जलाशय तक जलापूर्ति की जाती है । उच्च जलाशय से उपभोक्ताओं तक जलापूर्ति ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने से जगह-जगह पाइप क्षति ग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से अधिक समय से गड़बड़ाई हुई है । भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही जानकारी अनुसार जगह जगह वॉल लगाने से पूर्व डाली गई, पाइप पानी के वेग को झेल नहीं पा रही है, जिससे भी पाइप लाइन टूटने का अंदेशा है ।।