मेजा बांध की नहर में दूसरेे चरण में छोड़ा़ पानी

Update: 2025-01-22 07:34 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । मेजा बांध की नहर में दूसरेे चरण में पानी छोड़ा़ गया।  करीब बीस दिन के अंतराल के बाद मेजा बांध की दोनों मुख्य नहरों में रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया। जल वितरण कमेटी में लिए निर्णय के अनुसार 7 जनवरी को ही नहरे खोली जानी थी। लेकिन पिछले दिनों हुए मावठ के कारण इसे आगे बढ़ाया गया।

Similar News