
भीलवाड़ा बीएचएन। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने रातलियास गांव में एक नाबालिग लडक़ी का बाल विवाह रुकवा दिया। साथ ही बालिका का बाल विवाह नहीं करने के लिए परिजनों को भी पाबंद करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर रातलियास गांव में बाल विवाह की सूचना मिली। इस पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया आदि ने मंगरोप पुलिस से संपर्क किया और मौके पर पहुंच कर बाल विवाह रुकवाते हुये परिजनों को पाबंद करवाया।