श्रीराम सर्कल पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-05-14 02:41 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर श्रीराम सर्कल व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आरजिया मित्र मंडली ने भजनों की प्रस्तुति गणेश आरती से प्रारम्भ की जो देर रात तक चलती रही।  भजन संध्‍या में  में  राजेंद्र सिंह शेखावत,  जगदीश टेलर, व्यापार मडल अध्यक्ष नवीन झंवर, कमल कुमार प्रजापत, दिलीप सिंह गोड, विजेन्द्र सिंह, सूरज गोड, राजकुमार जैन, दीपक शर्मा, गोपाल भागवानी, मूलचंद बहरवानी व समाज सेवी हेमतं दास भोजवानी, परसराम खोतानी सहि‍त मह‍िला पुरुष समिलित हुए ज‍िन्‍होंने भजनों का आनंद ल‍िया। बाद में प्रसाद वि‍तरीत किया गया।

Similar News