
भीलवाड़ा जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन में शामिल बजरी से भर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जप्त की। मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन परिवहन पर डीएसपी श्याम सुंदर के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन खनन की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया।टीमों ने थाना क्षेत्र के मंगरोप, सालेरिया, बरसोलिया गांव में बनास नदी में दबिश देकर दो बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया और एक व्यक्ति नारायण (35) पिता माधू भील को गिरफ्तार किया। बजरी की 2 ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त , एक गिरफ्तार