3 बजे तक भीलवाड़ा ज‍िले में 45.39 प्रत‍िशत व प्रदेश में 50.27 प्रत‍िशत मतदान

Update: 2024-04-26 10:10 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। शुक्रवार को बादल छाए रहने से धूप से राहत म‍िली ज‍िसके चलते लोगों का मतदान को लेकर उत्‍साह बना रहा। दोपहर 3 बजे तक भीलवाड़ा ज‍िले में 45.39 प्रत‍िशत मत डाले जा चुके है। प्रदेश की बात करें तो 50.27 प्रत‍िशत मतदान हो चुका है।

भीलवाड़ा जि‍ले में दोपहर 3 बजे तक हुआ मतदान -

आसीन्‍द 44.58 %

जहाजपुर 44.53 %

भीलवाड़ा 48.53 %

मांडल 47.63 %

मांडलगढ़ 45:31 %

शाहपुरा 45.41 %

सहाड़ा 42.16 %

हिंडोली 44.59 %

राजस्थान की 13 सीटों पर कितना मतदान हुआ -:

अजमेर  43.28%

बांसवाड़ा  60.01%

बाड़मेर  59.71%

भीलवाड़ा  45.39%

चितौड़गढ़  51.71%

जालौर 49.85%

झालावाड़-बारां  56.12%

जोधपुर 50.00%

कोटा  54.78%

पाली 44.27%

राजसमंद 43.94%

टोंक-सवाईमाधोपुर 42.61%

उदयपुर 51.60%

बता दें कि सभी 7 चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Similar News

सवाईपुर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई, उपभोक्ता परेशान सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना के तहत उच्च जलाशय तक जलापूर्ति की जाती है । उच्च जलाशय से उपभोक्ताओं तक जलापूर्ति ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने से जगह-जगह पाइप क्षति ग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से अधिक समय से गड़बड़ाई हुई है । भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही जानकारी अनुसार जगह जगह वॉल लगाने से पूर्व डाली गई, पाइप पानी के वेग को झेल नहीं पा रही है, जिससे भी पाइप लाइन टूटने का अंदेशा है ।।