4 दिवसीय जिलास्तरीय महिला कब्बडी प्रतियोगिता सोमवार से

Update: 2024-09-08 12:51 GMT

मंगरोप (मुकेश खटीक) कस्बे में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के तत्वावधान में 68 वीं जिलास्तरीय 4 दिवसीय 17 व 19 वर्षीय बालिका कब्बडी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी।प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना करेंगे।कार्यक्रम के आयोजन समारोह में कई बड़े राजनितिक एवं प्रशासनिक चेहरों के शिरकत करने की संभावना है।आयोजन समिति के सदस्य भगवान लाल गुर्जर नें बताया की कस्बे में पहली बार बालिका प्रतियोगिता का इतना भव्य आयोजन होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में लगभग 85 टीमें भाग लेंगी जिसमें करीब 1000 बालिकाएं मैदान में अपना दमखम दिखाएगी।प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा कों लेकर निर्धारित स्थल पर तैयारिया एवं बरसात के मौसम कों देखते हुए बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।माहेश्वरी भवन में करीब 300 प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था माहेश्वरी समाज द्वारा की गई है। कई टीमों के ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था के लिए कस्बे के लोगों नें अपने घरों के दरवाजे खोलकर एक नई पहल की शुरुआत की है। 

Similar News