चांदरास में 76वां गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास उल्लास पुर्वक मनाया
चांदरास 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास उल्लास पुर्वक मनाया गया। जिसमें विभिन्न जगहों पर झंडारोहण किया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरा में संस्था प्रधान प्रमिला पालिवाल,राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदरास पर डाक्टर श्रीराम सैनी, सहकारी समिति में अध्यक्ष चांदमल भलावत, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अध्यक्ष महावीर खारोल, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर प्रशासक खुशबू गूजर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान हीरालाल शर्मा आदि द्वारा चांदरास के सभी जगहों पर अपनें अपने संस्था प्रधानों द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।उसके बाद परेड,पीटी, का कार्यक्रम एवम् देश भक्ति, राजस्थानी सांस्कृतिक, राजस्थानी वैश भुसा से सज-धजकर ग़ैर नृत्य, बालिकाओं द्वारा मन मोहक प्रस्तुति दी गई। छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक प्रस्तुतिया दी।चांदरास गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास उल्लास पुर्वक मनाया गया।
गणतंत्र दिवस चांदरास, चांदरास ग्राम पंचायत के गोविन्दपुरा में स्कुली छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों, भामाशाहों द्वारा खीर, पुडी, बनाकर छात्र छात्राओं को सामुहिक भोज कराया गया।
भामाशाहों द्वारा सभी स्कुलो में केले फल बांटें गये,गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों की मोजुदगी रहीं।