शक्करगढ़ पीएम श्री विद्यालय बाकरा के 94 विद्यार्थियों को सोमवार को दो बसों के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया
वही प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत नवोदय विद्यालय का भ्रमण
अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत 35 विद्यार्थियों को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतापुरा (जिला बूंदी) का भ्रमण कराया गया। यहां विद्यार्थियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आईआईआईटी कोटा का दौरा
वहीं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत 59 विद्यार्थियों को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), कोटा का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक वातावरण से रूबरू होने का अवसर मिला, जिससे उनमें विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि बढ़ी
विद्यालय प्रशासन ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस सांवरिया सालवी, दीपक पाराशर, किशनसिंह रावणा राजपूत, रामनारायण मीना, प्रकाश सालवी, रिशित महावर, बहादुर कुमावत, ,मुकेश प्रजापत ,भजनलाल शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
