डेढ़ साल बाद गिरफ्त में आया 5 हजार का इनामी बदमाश, बिजली तार चोरी का था आरोपी

Update: 2025-12-15 11:42 GMT

भीलवाड़ा। आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवीसिंह रावत पुत्र धन्ना सिंह निवासी मोगर, थाना बदनोर, जिला ब्यावर, बिजली के तार चोरी के मामले में वांछित था।

पुलिस के अनुसार यह मामला पिछले वर्ष दर्ज किया गया था। प्रार्थी बालकिशन पुत्र रामलाल निवासी जयसिंहपुरा ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह जीएसएस मोड का निम्बाहेड़ा में ठेकेदार है। 9 जुलाई 2024 की रात को अज्ञात बदमाशों ने मोड का निम्बाहेड़ा जीएसएस से करीब 3 से 4 क्विंटल बिजली के तार चोरी कर लिए। सुबह करीब 11 बजे जीएसएस पहुंचने पर उसे चोरी की जानकारी मिली।

पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान देवीसिंह रावत की भूमिका सामने आई, लेकिन वह लगातार फरार चलता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आसींद पुलिस उपाधीक्षक एवं आसींद थानेदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मुखबिर तंत्र के सहयोग से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

इस कार्रवाई में थानेदार श्रद्धा पचौरी, मुरलीधर शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल श्रवणकुमार विश्नोई, विकास कुमार और कॉन्स्टेबल सांवलराम का विशेष योगदान रहा।

---

यदि आप चाहें तो मैं इसे और ज्यादा **जमीनी रिपोर्टिंग अंदाज़**, **क्राइम फोकस्ड हेडिंग** या **संक्षिप्त समाचार संस्करण** में भी तैयार कर सकता हूँ।

Similar News