उदलियास मांफी में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Update: 2026-01-01 14:03 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) नव गठित ग्राम पंचायत उदलियास मांफी खेल मैदान में गुरुवार को वीर तेजाजी क्रिकेट क्लब के देखरेख में पांचवीं बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलीप सिंह बड़लियास विशिष्ट अतिथि नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया।

अतिथियों ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में हार-जीत से निराश न होने की सलाह भी दी।

इस अवसर पर अतिथि पूर्व सरपंच सुटेपा रमेश शर्मा, कमलेश अमरावत, रोशनवैष्णव, नवल पोरवाल, मदन प्रजापत थे इस मौके पर ग्राम वासियों ने अतिथियों को माला व सफा पहनाकर के स्वागत किया इस दौरान ग्राम वासी, कैलाश पारीक, विनोद वैष्णव महावीर जोशी अर्जुन वैष्णव शांतिलाल सालवी देवराज सिंह करण सिंह पपु दरोगा बबलू सालवी सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News