उदलियास | बालाजी वॉलीबॉल क्लब सुवाना द्वारा चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया जिसमें कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सुशील चपलोद कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर राजेश चौधरी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ पहले दिन कुल चार मैचों का आयोजन हुआ जिसमें लक्ष्मीपुरा ने दादा बाड़ी को मेवाड़ क्लब ने तिलक नगर को सांगानेर ने सांगानेरी गेट को और भोली ने दादाबाड़ी सेकंड को अपने-अपने मैचों में हराया इस टूर्नामेंट में टोटल 24 टीम में भाग ले रही है और सभी मैच नॉकआउट पद्धति से हो रहे हैं टूर्नामेंट का समापन 17 तारीख को होगा सभी मैच रात्रि कालीन खेले जा रहे हैं