नहर पर पुलिया टूटने से बड़ा हादसा टला

Update: 2025-12-15 08:19 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत)। आजाद नगर में एक डंपर के गिट्टी से भरे होने के कारण मेजा बांध की नहर पर बनी पुलिया टूट गई। हालांकि, समय रहते सूचना मिलने और तत्परता से कार्रवाई के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि पुलिया के पास ही एक निर्माणाधीन भवन का काम चल रहा था। उसी स्थल से गिट्टी से भरा डंपर गुजर रहा था, जिसके कारण पुलिया कमजोर होकर टूट गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति का निरीक्षण किया।

Tags:    

Similar News