डबोक में शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन की तैयारी बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा |राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आगामी 19 व 20 दिस को जनार्दन राय नागर विद्यापीठ डबोक में आयोजित किया जाएगा, संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा से अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक का आयोजन राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में प्रदेश सम्मेलन में भीलवाड़ा से अधिकाधिक शिक्षकों की भागीदारी हेतु अशोक जीनगर, ललित जोशी, नलिन शर्मा, जगदीश राजोरा, सुरेश शर्मा, हरि सिसोदिया आदि की एक समिति बनाई गई, जिलाध्यक्ष अशोक जीनगर ने बताया कि डबोक स्थित राजस्थान विद्यापीठ परिसर में होने वाले प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से शिक्षक अपनी, समस्याओं के साथ सम्मेलन में भाग लें, ताकि उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचाया जा सके। बैठक में अशोक जीनगर, नलिन शर्मा, ललित जोशी, सुनील व्यास, सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।