साइबर ठगी का गंभीर मामला, पीडीएफ फाइल से कई लोगों के अकाउंट हुए हैक

Update: 2025-12-16 18:20 GMT


भीलवाड़ा शहर के सांगानेर रोड क्षेत्र में साइबर ठगी का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां टू-व्हीलर रिपेयरिंग का कार्य करने वाले मुबारक हुसैन के साथ साइबर अपराधियों ने शातिर तरीके से ठगी को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार मुबारक हुसैन के मोबाइल फोन पर किसी परिचित व्यक्ति के नंबर से एक पीडीएफ फाइल आई। चूंकि नंबर जाना-पहचाना था, इसलिए मुबारक को किसी तरह का शक नहीं हुआ और उन्होंने पीडीएफ फाइल को खोल लिया। जैसे ही फाइल ओपन की गई, उसी क्षण उनका मोबाइल हैक हो गया।

मोबाइल हैक होते ही मुबारक हुसैन के बैंक अकाउंट से करीब ₹15,000 की राशि कट गई। इतना ही नहीं, हैकर्स ने उनके मोबाइल की पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट तक पहुंच बना ली। इसके बाद उसी पीडीएफ फाइल को मुबारक के मोबाइल से उनके सभी संपर्कों को ऑटोमैटिक फॉरवर्ड कर दिया गया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन-जिन लोगों ने उस पीडीएफ फाइल पर क्लिक किया, उनके मोबाइल भी हैक हो गए और कई लोगों के बैंक अकाउंट से भी बड़ी रकम कटने की सूचना सामने आई है। इस तरह यह साइबर ठगी एक चेन की तरह फैलती चली गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित मुबारक हुसैन ने साइबर पुलिस को इसकी सूचना दी। साइबर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और तकनीकी जांच के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी किस गिरोह द्वारा और किस तकनीक के जरिए की गई।

साइबर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध फाइल, लिंक या पीडीएफ को ओपन न करें, भले ही वह किसी परिचित नंबर से ही क्यों न आया हो। साथ ही मोबाइल में सुरक्षा फीचर, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बैंक अलर्ट को जरूर सक्रिय रखें।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

Similar News