डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 की कार्यशाला 16 दिसंबर को

Update: 2025-12-15 13:37 GMT

भीलवाड़ा । जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 16 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे पंचायत समिति सभागार, शाहपुरा में आयोजित होगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर का उद्देश्य उद्यमियों और नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। कार्यशाला में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, 2022 और 2024, एक जिला एक उत्पाद नीति, लॉजिस्टिक पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, डेटा सेंटर पॉलिसी तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और मौके पर ही उद्यमियों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक उद्यमियों, निवेशकों और युवाओं से इस कार्यशाला में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Tags:    

Similar News