सवाईपुर क्षेत्र में तेज अंधड़ के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-05-05 06:48 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, खरेड़, खजीना, रेड़वास, बलिया खेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिया, कांदा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों में आज सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में मौसम का मिलता बदला और सुबह करीब 7:00 बजे आसमान में एकाएक काली घटाई छा गई, जो कुछ देर बाद ही तेज हवाएं चलने लगी तथा इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर तक रुक रुककर बारिश का दौर चला रहा, बारिश के होने से मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी के मौसम में फिर से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है ।