विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का स्वागत
By : vijay
Update: 2025-05-11 10:09 GMT

भीलवाड़ा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को उदयपुर से जयपुर जाते समय अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि, विधानसभा अध्यक्ष रविवार दोपहर नोगांवा स्थित माधव गौशाला पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया व केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। गौशाला में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जहाँ पर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मनीष सबदानी, पार्षद किशोर सोनी, पंकज आडवाणी, किशोर लखवानी, मनोज बुलानी, एडवोकेट बाबूलाल वैष्णव, रितु शेखर आदि उपस्थित थे।