कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश, शादी समारोह में पहुंची खलल
By : vijay
Update: 2025-05-07 14:25 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, खरेड़, चावंडिया, अगरपुरा, कांदा, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा आदि कई गांवों में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदला, दोपहर बाद क्षेत्र में कई रिमझिम तो कई तेज बारिश का दौर चलता रहा, वही मौसम के खुशनुमा होने से ठंड का एहसास होने लगा, बारिश के होने से क्षेत्र में हो रहे शादी विवाह समारोह में भी व्यवधान पहुंचा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । क्षेत्र के चावंडिया, अगरपुरा, कांदा गांवों में तेज बारिश झमाझम बारिश के होने से गांव की गलियों में पानी सरपट बहने लगा, जिसमें बच्चों ने अटखेलियां कर बारिश का लुफ्त उठाया ।।