बड़लियास पुलिस ने बजरी परिवहन करते दो ट्रेलर व जेसीबी मशीन जप्त
By : vijay
Update: 2025-05-13 18:05 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को दो ट्रेलर को जप्त किया, वहीं एक जेसीबी मशीन को भी जप्त किया । माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । दीवान सुनील बेनीवाल ने बताया की अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार अल सुबह आकोला व जीवा खेड़ा के पास अवैध बजरी परिवहन करते एक-एक ट्रेलर को जप्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वही एक जेसीबी मशीन को जप्त कर थाने में खड़ा किया ।।