हमीरगढ़ इको पार्क के विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

हमीरगढ़ इको पार्क के विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग को पत्र जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए यह जानकारी देते हुए पीपल फॉर एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना पत्र 24 अप्रैल 2023 को जारी किए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा इसकी क्रियान्वती स्वरूप होर्डिंग तक नहीं लगाया गया इसी तरह की चार प्रमुख ठपकार्य को शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधायक लादू लाल पितलिया नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार एवं पीपल फॉर एनिमल हमीरगढ़अध्यक्षके नेतृत्व में वन्य जीव प्रेमियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था उसके संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय विशेषाधिकार ने पत्र क्रमांक 96700 दिनांक 29 मार्च 2025 का पत्र जारी कर नियम अनुसार कार्यवाही के अतिरिक्त मुख्य वन सचिवको कार्रवाई के निर्देश दिए इसके तहत इको पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के औचक निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित डियर बिल्डिंग सेंटर खोलना वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र की क्रियांवृति एवं विभाग की वाइल्डलाइफ शिफ्टिंग योजना के तहत भीलवाड़ा जिले के आशोप के काले हिरण की एंक्लोजर बनाकर शिफ्टिंग की चार सूत्रीय मांग की गई पत्र में इन सभी बिंदु ऑ का परीक्षण कर नियमों अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए.