खालसा सेवा संस्थान द्वारा बांटी गई ठण्डे केरी पानी की बोतलें

By :  vijay
Update: 2025-04-30 14:43 GMT
खालसा सेवा संस्थान द्वारा बांटी गई ठण्डे केरी पानी की बोतलें
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -खालसा सेवा संस्थान ने आज भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आमजन और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुँचाई। संस्थान द्वारा स्टेशन चौराहा, बाजार नं. 2, टेक्सटाईल मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रिक्शा चालकों, मजदूरों और चौराहों पर केबिन लगाकर काम करने वाले व्यक्तियों को ठंडे केरी पानी की बोतलें वितरित की गई।

संस्था के अध्यक्ष जानिश सिंह ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में कड़ी धूप और उच्च तापमान के कारण इन मेहनतकश लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खालसा सेवा संस्थान ने उनकी इस तकलीफ को समझते हुए उन्हें ठंडक पहुँचाने का यह प्रयास किया। संस्थान के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को केरी पानी पिलाया, जिससे उन्हें तत्काल राहत मिले।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव पवनीत सिंह ने बताया कि ’’गर्मी में काम करने वाले यह लोग कड़ी मेहनत करते हैं और अक्सर उन्हें पीने के पानी की भी सुविधा नहीं मिल पाती। हमारा यह छोटा सा प्रयास उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत दिलाने और उनके प्रति हमारी संवेदना व्यक्त करने का एक तरीका है।’’

खालसा सेवा संस्थान समय-समय पर इस तरह की मानवीय सहायता गतिविधियाँ आयोजित करता रहता है और समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। आज की यह पहल भी इसी दिशा में एक कदम है।

Tags:    

Similar News