ग्राम पंचायत देवपुरी को पंचायत समिति शाहपुरा में ही रखे जाने की मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
By : prem kumar
Update: 2025-04-08 14:45 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। ग्राम पंचायत देवपुरी को पंचायत समिति शाहपुरा में ही रखे जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत लसाडिया (नई पंचायत देवपुरी) से शाहपुरा नजदीक 10 किलोमीटर दूरी पर है और मेघा हाईवे रोड़ है । े ग्रामवासियो की तहसील मुख्यालय भी शाहपुरा ही है जबकि फुलिया करीब 30 किमी. दूरी पर है । आवागमन के साधन भी नहीं है। अगर शाहपुरा से हटाकर फुलियाकला कर दी गयी तो ग्रामवासियों को समस्याओ का सामना करना पड़ेगा । ऐसे में ग्राम पंचायत देवपुरी का तहसील हेडक्वार्टर शाहपुरा ही रखा जाये।