वाल्मीकि महापंचायत सम्पूर्ण भारत के बैनर तले जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-10-16 11:23 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। सफाई कर्मचारी भर्ती में मेहतर वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को सौ प्रतिशत नियुिक्तयों व वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र की मान्यता दिलाई जाने की मांग को लेकर आज वाल्मीकि महापंचायत सम्पूर्ण भारत के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र नकवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।

पांच सू्त्रीय ज्ञापन में मांग की गई कि परम्परागत रूप से सफाई का कार्य करने वाले मेहतर वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को कोरोना का लाभ देते हुए तय उम्र से 2 वर्ष की अधिक शिथिलता देते हुए सौ प्रतिशत नियुक्तियां दी जाये, दूसरी मांग है कि सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, कार्यालयों व सभी प्राइवेट संस्थानों में शुरू से ही साफ सफाई का कार्य मेहतर वाल्मीकि समाज के व्यक्ति ही करते आ रहे है और वर्तमान में भी कर रहे है इसलिए इन्हें जन्मजात से ही इस कार्य का अनुभव है इसलिए अनुुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर जाति प्रमाण को ही अनुभव पत्र की मान्यता दी जाये, तीसरी मांग यह है कि वर्ष 2012 व 2018 की सफाई कर्मचारी भर्ती से वंचित रहे अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाये, चौथी मांग में सभी सरकारी विभागों में या ग्राम पंचायतों में ठेकेदार के पास या संवििदापर साफ सफाई का कार्य कर रहे मेहतर वाल्मीकि समाज के युवा युवतियों को उन्हीं विभागों में स्थाई नियुक्तियां दिलवाई जाये और पांचवी मांग की गई कि आरक्षण से वंचित रहे समाज को कोटे में से कोटा देने के आदेशानुसार एससी कोटे में से वाल्मीकि समाज को 50 प्रतिशत कोटा दिया जाये और उच्चतम न्यायालय के आदेश को राज्य में जल्द से जल्द लागू किया जाये। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा व स्वायत्त शासन विभाग निदेशक कुमार गौतम को भी भेजी गई है ।

Similar News