जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज अभय जैन (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), एवं श्री विशाल भार्गव - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड एवं जेल चिकित्सक अभीषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई।
विधिक सेवा शिविर में अभय जैन ने बंदियों को संबाधित करते हुए कहा कि जेल प्रवास के दौरान जेल परिसर को बैरको को साफ रखने में अपना योगदान दे ताकि आप एक स्वस्थ वातावरण में यहां रहे । जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं हैं वे प्राधिकरण से अधिवक्ताओं की निःशुल्क सेवा एव अन्य यथोचित कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदी बैकर का भी निरीक्षण किया एवं साफ सफाई रखने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। अभय जैन , जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने ओपन जेल का भी निरीक्षण कियाा एवं बंदियों के निवास कमरों के रिपेयर एवं परिसर की साफ सफाई हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया
वक्त निरीक्षण जेलर हिरा लाल गूर्जर, निर्मल दुग्गड, मनोज व्यास एवं अन्य उपस्थित थे ।