दान पत्र खोला ,2 लाख रूपये हुए प्राप्त

By :  vijay
Update: 2025-05-06 14:23 GMT
दान पत्र खोला ,2 लाख रूपये हुए प्राप्त
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बेड़च नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा का हनुमान जी के यहाँ मंगलवार को दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 2 लाख 1 हजार 6 सौ 34 रूपये की राशि प्राप्त हुई।

इस अवसर पर चंवरा का हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बसेर,उपाध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर, सचिव मदन लाल सुथार , पूर्व सरपंच सत्य नारायण काबरा , वरिष्ठ समाज सेवी हरीश भट्ट, माहेश्वरी धर्मशाला समिति सिंगोली के अध्यक्ष घनश्याम राठी, कालू सिंह चौहान , पुजारी बजरंगदास वैष्णव,रोशन वैष्णव, लक्ष्मण सिंह राणावत, खेमराज धाकड़, दिनेश पोरवाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News