आटूण में बिजली का खम्‍भा गिरा, टला बड़ा हादसा

Update: 2025-05-06 06:34 GMT
आटूण में बिजली का खम्‍भा गिरा, टला बड़ा हादसा
  • whatsapp icon

आटूण (मदनलाल वैष्‍णव)। भीलवाड़ा के नि‍कटवर्ती आटूण ग्राम में मोती पैलेस के पास नारायण लाल माली के बाड़े के कॉर्नर पर हाल ही में रोपा गया बि‍जली का खम्‍भा तेज हवा से टूटकर ग‍िर गया। इस खम्‍भे को रोपे हुए कुछ ही द‍िन हुए है। यह ब‍िजली महकमें  की लापरवाही को दर्शाता है। गनीमत रही क‍ि इस समय यहां कोई मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। बड़ी बात यह है क‍ि यह खम्‍भा उखड़ा नहीं बल्‍क‍ि जि‍स जगह रोपा गया उससे आठ दस इंच ऊपर से टूटकर गि‍रा है जो हेमराज के माली के बाड़े की दीवार पर जा ग‍िरा।

Tags:    

Similar News