शहर के विभिन्न इलाकों में कल 4 घंटे बंद रहेंगी बिजली

By :  vijay
Update: 2025-04-08 13:32 GMT
शहर के विभिन्न इलाकों में कल 4 घंटे बंद रहेंगी बिजली
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा BHN| शहर में बुधवार को बिजली बंद रहेगी सहायक अभियन्ता नीरज शर्मा ने बताया की संबंधित क्षेत्र:- 33/11 केवी शारदा ग्रिड मारुति कॉलोनी,हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रॉड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़,शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी,200ft रोड, सनसिटी वाटर पार्क,शारदा फीडर- शारदा कॉलोनी, विश्नोई खेड़ा, रुक्मणि कॉलोनी, विराट नगर, बालाजी कॉलोनी  में सुबह 07:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी |

Tags:    

Similar News