पुर में अतिक्रमणकारियों ने पुनः रोका आम रास्ता, निगम से कठोर कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा। पुर उपनगर में स्थित वार्ड नंबर 2 में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पीछे कुछ व्यक्तियों ने निगम की जमीन पर पत्थर की दीवार बनाकर आम रास्ता बंद कर दिया था। पुर नगर निगम के आयुक्त हेमाराम चौधरी के निर्देश पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर, होमगार्ड के जवान और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहते हुए 9 दिसंबर को इस अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ते को सुचारू कराया गया।
हालांकि, अतिक्रमणकारियों की दमंगता के चलते प्रशासन के डर को नजरअंदाज कर उन्होंने पुनः सीमेंट के पोल और तार जाली लगाकर आम रास्ते को फिर से बंद कर दिया। इस घटना की सूचना नगर निगम को दी गई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारू कराया जाए और दोषी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके और भविष्य में ऐसे मामलों से निपटा जा सके।