आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार करा सकेंगे ईएसआई के लाभार्थी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में भी अब उपचार करा सकेंगे और इसके लिए खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।
ईएसआईसी का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकृत किया जा रहा है। इससे ईएसआईसी के 14.4 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को समग्र और नकदी रहित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। ईएसआईसी के लाभार्थी अब आयुषमान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकेंगे। लाभार्थियों के लिए खर्च की कोई सीमा नहीं होगी और इसे पूरी तरह से केंद्र सरकार वहन करेगी।
ईएसआईसी एक नीति बनाने पर काम कर रहा है जिसके तहत सभी जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि इन क्षेत्रों के लाभार्थियों को भी सुविधाएं मिल सकें।