भीलवाड़ा में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ

Update: 2025-12-16 09:36 GMT

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आज भीलवाड़ा नगर निगम टाउनहॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और विभिन्न क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों को आमजन के सामने प्रभावी और सुलभ तरीके से पेश किया गया। अतिथियों ने कहा कि इन योजनाओं ने आमजन के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिले की विकास यात्रा, नवाचार और उपलब्धियों को समेटती जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस पुस्तिका में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, शहरी एवं ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया है।

प्रदर्शनी में आमजन, विद्यार्थी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इसके अलावा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं के फोल्डर, दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक और पॉकेट बुकलेट भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद चन्द्रभान सिंह भाटी, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार वैष्णव, एपीआरओ ईशांत काबरा समेत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News